मंदिर में हुआ रामार्चा पूजन, कठिया परिवाराचार्य महंत राम रतन दास का हुआ अभिनन्दन

भजनानंदी संत हनुमान बाग के महंत जगदीश दास के सानिध्य में मनाया गया उत्सव
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्याधाम के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग मंदिर इन दिनों महा महोत्सव से पुलकित रहा। मौका था मंदिर में श्रीरामनवमी के पावन पर्व का जो बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसके उल्लास में मंदिर प्रांगण में कई दिनों तक उत्सव चला। जिसे पीठ के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत जगदीश दास महाराज ने अपना सानिध्य प्रदान किया। महोत्सव के क्रम में सर्वप्रथम प्रातःकाल भगवान का विधिवत अभिषेक पूजन हुआ। तत्पश्चात नवीन वस्त्र धारण कराकर उनका दिव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद उन्हें 56 भोग लगाकर भव्य आरती उतारी। संतों और भक्तों का उल्लास देखते हुए बन रहा था। वह पूरी तरह भक्तिमय माहौल में रमे रहे। जो खुशी से झूम रहे थे। उत्सव के क्रम में मंदिर में रामार्चा पूजन किया गया जिसमें रामनगरी के कठिया परिवाराचार्य महंत राम रतन दास महाराज, श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास, हनुमानगढ़ी के युवा नागा संत मामा दास,प्रसिद्ध पीठ श्रावण कुंज के महंत रामेश्वरी शरण व सीओ राजेश तिवारी सहित सैकड़ों विशिष्ट संतों का अभिनन्दन महंत जगदीश दास ने किया। उत्सव का क्रम देररात्रि तक चलता रहा, जिसमें अयोध्यानगरी के अनेकानेक कलाकारों ने अपने गायन-वादन से चार-चांद लगा दिया। कलाकारों ने महोत्सव में शमां बांध दी। इससे संत-महंत, भक्तगण भजनानंदी संत हनुमान बाग के महंत जगदीश दास महाराज ने कहा कि अयोध्या संतों की नगरी है। जहां के मठ-मंदिरों में बराबर उत्सव, समैया का कार्यक्रम चलता रहता है, जिसमें लाखों संत-महंत व श्रद्धालुगण शामिल होते हैं और उत्सव में गोता लगाते हैं। साथ ही भगवान के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित करते है। कार्यक्रम की देखरेख व व्यवस्था में सुनील दास, रोहित शास्त्री, नितेश शास्त्री लगें रहें।