दोनो पक्षों ने कोतवाली अयोध्या में दी तहरीर
अयोध्या । राम पथ निर्माण के लिए तोड़ी गई दुकानों पर कब्जेदारी को लेकर हनुमानगढ़ी के कुछ साधु और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। व्यापारियों का आरोप है कि दुकान पर कब्जा करने के लिए हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के महंत राम चरण दास और उनके साथ 25 नागा ने दुकान पर आकर लूटपाट करते हुए व्यापारियों के साथ मारपीट की है। अयोध्या कोतवाली के सब्जी मंडी चौराहे पर अचानक कुछ नागा साधु दुकान को खाली कराए जाने के लिए पहुंच गए। जहां व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता के साथ विवाद हो गया और एक दूसरे के बीच मारपीट भी हुई। घटना होते ही बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे तो सभी नागा साधु वहां से चले गए, लेकिन नाराज व्यापारी अयोध्या कोतवाली पहुंच गए और हनुमानगढ़ी के गौरी शंकर दास, सुखदेव दास, रवि नागा, धनुषधारी और हनुमानगढ़ी के मुख्तार अमरनाथ कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि व्यापारियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष के द्वारा भी कुछ व्यापारियों के खिलाफ हनुमानगढ़ी के संपत्ति पर जबरन कब्जा करने को लेकर तहरीर दी गई है।