श्रावण कुंज में हुआ होली मिलन महोत्सव

DNA Live

March 9, 2023

महंत रामेश्वरी शरण के संयोजन में संतों का हुआ विशाल भंडारा, हुआ अभिनन्दन

अयोध्या। रामनगरी के श्रावण कुंज मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन श्रावण कुंज की महंत रामेश्वरी शरण ने किया। इस समारोह में संतों ने अबीर गुलाल लगाकर एकदूसरे को होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। आये हुए संतो का अभिनन्दन महंत रामेश्वरी शरण ने किया। इस मौके पर हनुमान बाग के महंत जगदीश दास, जगद्गुरू परमहंस आचार्य, महंत नंदरामदास, श्रृंगार कुंज के महंत महंत हरिभजन दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास,पहलवान राजेश दास, मामा दास, पहलवान राकेश दास, रोहित शास्त्री सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहें।

Leave a Comment