13 अप्रैल को ऐतिहासिक श्रीगुरूनानक गाेविंदधाम गुरूद्वारा, नजरबाग में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर
अयाेध्या। बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर ऐतिहासिक श्रीगुरूनानक गाेविंदधाम गुरूद्वारा, नजरबाग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह रक्तदान शिविर 13 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को सुबह 11बजे गुरूद्वारा में लगाया जायेगा। उक्त बातें गुरूद्वारा के सेवादार नवनीत सिंह निशु ने बताई। उन्होंने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर पूर्णतया: समाज सेवा को समर्पित है। यह गुरूद्वारा नजरबाग के जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह महाराज के कुशल सानिध्य और खालसा फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में लग रहा है। ज्यादा से ज्यादा लाेग इस रक्तदान शिविर में शामिल हाेकर रक्तदान करें। रक्तदान महादान और जीवन दान है। इसके माध्यम से काफी लाेगाें की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। समाज को जीवनदायी संजीवनी के रुप में रक्तदान शिविर लगाकर खालसा फाउंडेशन जीवन मृत्यु से जूझ रहे मरीजों और सेवा भाव रखने वाले रक्तदाताओं के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।