अशर्फी भवन में श्रीराम कुतुस्तंभ व श्रीरामलला भवन के लोकार्पण महोत्सव की धूम

DNA Live

March 13, 2023

श्रीराम कृतस्तंभ लोकार्पण महोत्सव में दक्षिण से पहुंचे जगद्गुरु जीयर स्वामी

28 करोड़ रामनाम संरक्षित करने के लिए तैयार हो रहा विशेष किस्म का स्मारक

अयोध्या। रामनगरी की प्राचीन पीठ अशर्फी भवन के श्रीराम कुतुस्तंभ व श्रीरामलला भवन के लोकार्पण महोत्सव की धूम है। दक्षिण से पधारे जगद्गुरु जीयर स्वामी के पावन सानिध्य में 21 वैदिक आचार्यों द्वारा रविवार को पत्र रात्रागम व वैदिक पद्धति से लक्ष्मी नारायण की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भगवान के विग्रह को दिव्य रथ पर विराजमान कर अशर्फी भवन से रामलला भवन तक शोभायात्रा द्वारा ले जाया गया।
जगद्गुरु जीयर स्वामी ने 28 करोड़ रामनाम संरक्षित करने के लिए तैयार हो रहे विशेष किस्म के स्मारक का निरीक्षण किया। कुतुभ नाम से बन रहा स्मारक का महोत्सव में लोकार्पण किया जाना है। अशर्फी भवन के पीठाधिपति जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज ने बताया कि रविवार से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज हो गया है रविवार की शाम जलाधिवास कराया गया। इसके बाद भगवान को स्नान यज्ञकुंड में विशेष आहुतियां डाली गई। 16 मार्च को शाम भगवान को नगर भ्रमण कराया जाएगा।
रामनवमी के अवसर पर अष्टोत्तर श्रीमद्भागवत पारायण 108 आचार्यों द्वारा होगा इसके लिए कई अन्य अनुष्ठान होंगे।

Leave a Comment