अवध विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

DNA Live

December 8, 2022

टेबल टेनिस के पुरूष वर्ग में साकेत महाविद्यालय व महिला वर्ग में आवासीय परिसर विजेता

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एमेनिटी सेंटर पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में बुधवार को क्रीड़ा परिषद द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में साकेत महाविद्यालय 3-2 से विजेता रहा। वहीं आवासीय परिसर की टीम उपविजेता रही। दूसरी ओर महिला वर्ग में आवासीय परिसर की टीम विजेता और गनपत सहाय की टीम उपविजेता रही। इसमें अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, साकेत कालेज के.एन.आई.सुल्तानपुर, एस.वी.पी.जी. कलान सुल्तानपुर, झुनझुनवाला महाविद्यालय अयोध्या, गणपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर, राणा प्रताप पी.जी. कालेज, सुल्तानपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण अयोध्या के सचिव सत्येंद्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि खेल को अपने जीवन शामिल करें। जितना पढ़ना जरूरी है उतना ही खेलना भी आवश्यक है। सभी खिलाड़ियों से खेल में अच्छा प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम स्थापित करते हुए राष्ट्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्यनियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। हार-जीत तो लगी रहती है। खिलाड़ियों को सदैव उच्चतम प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक आरिफ नियाज तथा मोहम्मद शहील रहे। मंच संचालन डॉ0 स्नेहा पटेल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद, उपाध्यक्ष, प्रो जसवंत सिंह, क्रीड़ा परिषद, सचिव प्रो0 आशीष प्रताप सिंह, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 संजय चौधरी, आवासीय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ0 संग्राम सिंह, महांमत्री डॉ0 राणा रोहित सिंह, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 कपिल सिंह राणा, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 दीपक वर्मा, डॉ0 मनोज, डॉ0 अश्वनी, डॉ0 जितेंद्र कुमार, डॉ0 शिवांश, डॉ0 शैलेंन, योगेश्वर सिंह, कुमारमंगलम सिंह, मोहनी पांडे, स्वाति उपाध्याय, देवव्रत सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment