इंडियन आइडल के ऋषि सिंह पहुंचे रामनगरी, संतों का लिया आशीर्वाद

DNA Live

April 5, 2023

हनुमानगढ़ी पर वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास की अगुवाई में गूंजा जय श्रीराम का नारा

वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ऋषि सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते

संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास के नेतृत्व में संतों ने ऋषि को दिया आशीर्वाद

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की ही नहीं बल्कि कला व संगीतकार की भी नगरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राम नगरी का एक लाल इन दिनों इंडियन आइडल में अपनी आवाज से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध दिया। कहते हैं प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया में फहराने वाले रामनगरी के लाल के अयोध्या आगमन को लेकर पूरी नगरी ने हाथ पसार दिए। 

जैसे ही ऋषि सिंह रामनगरी हनुमानगढ़ी पहुंचे वैसे ही वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास की अगुवाई में गगनभेदी जय श्री राम के नारे लगने लगे पूरा हनुमानगढ़ी परिसर खुशियों से झूम उठा। पुजारी हेमंत दास ने ऋषि को हनुमानजी महाराज का दर्शन पूजन कराया इसके बाद संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास का आशीर्वाद ऋषि सिंह ने लिया। महंत संजय दास ने कहा कि भगवान राम की जन्म स्थली के लाल ने रामनगरी का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। महंत संजय दास ने कहा कि अयोध्या के लाल ऋषि सिंह की अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर अयोध्या ही नही पूरे देश बल्कि पूरे विश्व के संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। इस मौके पर वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, अभिषेक दास, विराट दास, शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नागा साधु संत व आमजन मौजूद रहें।

ऋषि सिंह का जन्म से लेकर शिक्षा-दीक्षा और संगीत के क्षेत्र में अयोध्या में ही अपनी पहचान बनाई। साथ पढ़ने वाले युवा, रहने वाले बुजुर्ग का प्रेम और आशीर्वाद मिला और आज एक ऐसी दिशा जहां से लंबी उड़ान तय करने के लिए राम नगरी का लाल बेताब हैं।

संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ऋषि सिंह का सम्मान करते

Leave a Comment