रामकथा श्रवण करने मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप खत्म हो जाते है: शीतल जी

DNA Live

March 22, 2023

राम जन्मोत्सव का हुआ आगाज, रामकथाओं से गुलजार हुई रामनगरी

रामकृष्ण मंदिर में महंत शीतल दासी जी कह रही रामकथा, देखरेख महामंडलेश्वर गणेशानंद कर रहें

अयोध्या। रामनगरी का ऐतिहासिक मेला चैत्र रामनवमी आज से शुरू हो गया। रामनगरी के मठ मंदिर अपने आराध्य के जन्म महोत्सव का आनंद लेने के लिए तैयार है। मंदिरों में चारों तरह मंगल ध्वनि मे भगवान राम के चरित्र का गुणगान व नवाह्न पारायण पाठ का शुभारंभ हो गया।
  रामकोट के रामकृष्ण मंदिर में महंत शीतल दास जी के श्रीमुख से रामकथा की अमृत वर्षा हो रही है। कथा का संयोजन महामंडलेश्वर गणेशानंद जी ने किया। कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महंत शीतल जी ने कहा कि रामकथा श्रवण करने मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप खत्म हो जाते है। उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि इस पवित्र भूमि पर भगवान की महिमा चरित्र का गुणगान सुनने का शुभ अवसर मिला है।

Leave a Comment