कोहली को मिला हनुमानजी का विराट आशीर्वाद

DNA Live

June 3, 2025

कोहली को मिला हनुमानजी का विराट आशीर्वाद

ज्येष्ठ के चौथे बड़े मंगलवार पर संकट मोचन सेना अध्यक्ष ने कहा हनुमानजी की विशेष कृपा है विराट पर

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत को लेकर महंत संजय दास ने दिया बड़ा बयान

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन अयोध्या की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी में कोहली को लेकर विराट आशीर्वाद देते हुए संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने कहा विराट कोहली बहुत ही अच्छा खेल रहें है। आरसीबी इस समय अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हनुमानजी की विशेष कृपा है। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के संग हनुमानजी का दर्शन पूजन भी किये है। आज ज्येष्ठ के चौथे बड़े मंगल पर उनकी ऐतिहासिक जीत को लेकर पूजन हुआ है। हनुमानजी के प्रति सच्ची निष्ठा विराट कोहली की है। इतना आत्मबल मजबूत है। महंत संजय दास जी ने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और अपनी काबिलियत और समर्पण के लिए जाने जाते हैं।हनुमानजी की भक्ति और आशीर्वाद से व्यक्ति को शक्ति, साहस और सफलता मिलती है।