ऋषि के अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर अयोध्या ही नही पूरे विश्व के संगीत जगत को गर्व है: महंत संजय दास
संकट मोचन सेना अध्यक्ष के नेतृत्व में नागा साधुओं ने जताया हर्ष, खिलाई एकदूसरे को मिठाईयां
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मठ मंदिर ही नहीं बल्कि संगीत व कला की भी नगरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अयोध्या का एक लाल ने पूरे विश्व में अपनी आवाजों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इंडियन आइडियल में अपनी आवाज से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध करने वाले ऋषि सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया में फहराने वाले राम नगरी के लाल ऋषि सिंह ने बीते दिनों इंडियन आईडल सीजन 13 में विजेता चुने गए हैं। उनके इस जीत को लेकर रामनगरी अयोध्या के साधु संत गृहस्थ सहित पूरे देश से लोग बधाई दे रहे हैं।
रामनगरी अयोध्या की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्रीमहंत जान दास महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या के लाल ऋषि सिंह की अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर अयोध्या ही नही पूरे देश बल्कि पूरे विश्व के संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। इस मौके पर वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, अभिषेक दास, विराट दास, शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नागा साधु संत व आमजन मौजूद रहें।