महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चुने जाने पर संतों में हर्ष
हनुमानगढ़ी के नागा संतों ने महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास श्री राम जानकी मठ पातेपुर वैशाली बिहार को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चुने जाने पर बाटी मिठाईयां
अयोध्या। रामनगरी की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी के नागा महंत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा के सप्तऋषि खालसा के श्रीमहंत महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास श्री राम जानकी मठ पातेपुर वैशाली बिहार को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चुने जाने पर संतों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाईयां बाटी। बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य धार्मिक न्यास पर्षद की गठन की। जिसमें अध्यक्ष समेत 11 सदस्य नामित किए गए हैं। इसमें संतों का प्रतिनिधित्व करने के लिए महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास श्री राम जानकी मठ पातेपुर वैशाली बिहार को सदस्य बनाया गया है जिसमें रामनगरी के संतों ने खुशी है। हनुमानगढ़ी से जुड़े बाबा हिंद केसरी हरिशंकर दास पहलवान के कृपापात्र शिष्य महंत बलराम दास जी महाराज ने कहा परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके लिए बिहार की प्रदेश सरकार को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास श्री राम जानकी मठ पातेपुर पर हनुमानजी महाराज की बड़ी कृपा है। संतों की सेवा व समर्पण के लिए बाबा विश्वमोहन जी महाराज हमेशा तैयार रहते है। अभी महाकुंभ में बाबा विश्वमोहन जी को अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा के सप्तऋषि खालसा के श्रीमहंत भी बनाया गया है। बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चुने जाने पर महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास श्री राम जानकी मठ पातेपुर ने कहा कि न्यास बोर्ड के गठन से बिहार के मठ मंदिर का कायाकल्प होगा, जिससे गौरवशाली अतीत अक्षुण्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि संतों के लिए हमारा मठ व मै स्वयं हमेशा खड़ा रहूंगा। बधाई देने वाले में हनुमान किला के महंत परशुराम दास, कामधेनु आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आशुतोष दास,पुजारी अनिल दास,पुजारी सरवन दास सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहें।