मल्लविद्या के पुरोधा हिंद केसरी की उपाधि से विभूषित बड़े पहलवान बाबा हरिशंकर दास जी महाराज की 7 वीं पुण्यतिथि का उल्लास चरम पर

मंगलवार को होगा मुख्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवास महोत्सव, बड़े पहलवान बाबा हरिशंकर दास महाराज की प्रतिमा अनावरण व विशाल भंडारे को होगा आयोजन
अयोध्या। मल्लविद्या के पुरोधा हिंद केसरी की उपाधि से विभूषित बड़े पहलवान बाबा हरिशंकर दास जी महाराज की 7 वीं पुण्यतिथि के पावन स्मृति में श्री राम जानकी मंदिर बजरंग व्यामशाला दुल्हादेपुर कुटी पर श्रीहनुमत विराट महायज्ञ, श्री राम कथा व श्री कृष्ण लीला महोत्सव का दिव्य भव्य आयोजन अपने चरम पर है। बड़े पहलवान बाबा हरिशंकर दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत बलराम दास महाराज के संयोजन में प्रति वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ पुण्यतिथि महोत्सव मनाई जाती है जिसमें सौकड़ों गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह भी कराया जाता है। इसी क्रम में व्यासपीठ से कथा की महिमा आचार्य लवकुश दास ने लोगों को समझाया। आचार्य ने कहा कहा कि इंद्रियों के माध्यम से चित्त विषयों की ओर आकर्षित होता है, मन इसका रस लेता है, लेकिन जो भगवान नाम का आश्रय श्रद्धा और विश्वास के साथ लेकर अंतर्मुखी हो जाता है। उसका मन जाग्रत हो जाता है व उसके ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं। वहीं निशुल्क नेत्र शिविर में आखों की जांच कर दवाएं दी गईं।
वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महंत बलराम दास महाराज ने कहा कि राम कथा से चित्त निर्मल होता है। जीवन अनमोल है, इसकी पूर्णता से परिचित होना ही अपने स्वरूप को पहचानना है। श्रद्धा और विश्वास इसमें परम सहायक है।
कार्यक्रम में कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हुए। इस मौके पर महामंडलेश्वर महंत आशुतोष दास, सरवन दास, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय, दृगपाल सिंह, मनोज शर्मा, श्यामसुंदर मिश्रा, विनय शुक्ला, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

