15वीं पुण्यतिथि महाेत्सव पर संतों का हुआ समागम

अयाेध्या। कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रामकाेट स्थित सिद्धपीठ रंगमहल मंदिर पहुंचकर पूर्वाचार्य महंत बलराम शरण महाराज काे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। माैका था पूर्वाचार्य महंत की 15वीं पुण्यतिथि महाेत्सव का। इस अवसर पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरा रंगमहल मंदिर से गहरा लगाव रहा है। मैं विद्यार्थी जीवन से ही यहां आता जाता रहा हूं। मठ में कुछ भी कार्यक्रम पड़ता है। ताे उसमें जरूर शामिल हाेता हूं। मंदिर के महंत बलराम शरण महाराज की पुण्यतिथि पर सम्मिलित हुआ। उनकाे श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। वहीं रंगमहल के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास महाराज द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर कैसरगंज सांसद का सम्मान किया गया। महंत रामशरण दास ने कहा कि आश्रम में महाराजश्री की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आये हुए अतिथियों का स्वागत पुजारी साकेत दास, राहुल दास ने किया।इस माैके पर रामनगरी के विशिष्ट संत-महंत, धर्माचार्य, सांसद व विधायक ने साकेतवासी महंत काे पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पुण्यतिथि पर मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, रामवल्लभाकुंज अधिकारी राजकुमार दास, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश दास, सियारामकिला महंत करूणानिधान शरण, संकटमाेचन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, डॉ. महेश दास, सरपंच रामकुमार दास, मंगलभवन महंत रामभूषण दास कृपालु, श्रीरामाश्रम महंत जयराम दास, हेमंत दास, तुलसीदास छावनी महंत जनार्दन दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत रामलाेचन शरण, महंत मनीष दास, महंत शशिकांत दास, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत संदीप दास, महंत प्रियाशरण, महंत निर्मल शरण, महंत राजीवलाेचन शरण, महंत राकेश शरण, महंत उत्तम दास, महंत भूषण दास, पुजारी रमेश दास, प्रियेश दास, संतदास, शीलदास आदि माैजूद रहे।