पुराने परिक्रमा मार्ग जानकी महल रोड का नाम पं रामबल्लाभा शरण जी के नाम से हो: महंत जगदीश दास

DNA Live

January 17, 2023

दीनबंधु चौराहे को विकसित कर पूज्य आचार्य पं रामबल्लाभा शरण जी की मूर्ति की हो स्थापना

कहा, रामनगरी के मुख्य मार्गों का नाम सिद्ध संतों के नाम से हो

अयोध्या। रामनगरी के सौन्दर्यीकरण को लेकर मोदी व योगी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। अयोध्या में विकास की कई परियोजनाएं चल रही है। इसके साथ ही अयोध्या के गली चौराहे के नामकरण भी महापुरुषों के नाम पर हो रहे है। अयोध्या को जोड़ने वाले हर चौराहे को सरकार विकसित करके सिद्ध संतों महापुरुषों के नाम पर कर रही है। आज इसी को लेकर प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग के महंत जगदीश दास महाराज ने सरकार की इस योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहते है कि पुराने परिक्रमा मार्ग जो जानकी महल, हनुमान बाग रोड का नाम संत शिरोमणि पूज्य पंडित रामबल्लभा शरण जी महाराज के नाम से हो और दीनबंधु चौराहे को विकसित करके पूज्य आचार्य श्री की भव्य प्रतिमा व चौराहे का नामकरण भी आचार्य श्री के नाम से हो। महंत जगदीश दास कहते है कि संत शिरोमणि पूज्य पंडित रामबल्लाभा शरण जी सिद्ध संत है। आज अयोध्या का विकास युद्ध स्तर पर हो रहा है। हम सरकार से मांग करते है पुराने परिक्रमा मार्ग का नाम पूज्य आचार्य श्री के नाम से हो। पंडित जी नित्य मां सरयू का दर्शन पूजन कर पैदल यही मार्ग से होते हुए हनुमान बाग आते थे यहा साधना पूजा करने के बाद रामबल्लाभा कुंज जाते थे। इसलिए इस रोड का नाम पूज्य आचार्य श्री के नाम से हो। पूज्य आचार्य श्री हमारे गौरव है।

Leave a Comment