रामनगरी के संत-धर्माचार्यों में शोक की लहर

महंत रामलोचन दास के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर आशुतोष दास ने जलसमाधि दी
अयोध्या। नयाघाट स्थित कामधेनु आश्रम के महंत रामलोचन दास ( 80 ) का पीजी आई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
रविवार सुबह 10 बजे सरयू तट पर उन्हें उनके शिष्य महामंडलेश्वर आशुतोष दास द्वारा जलसमाधि दी गई। उनके निधन से रामनगरी के संत-धर्माचार्यों में शोक की लहर दौड़ गई। महंत रामलोचन की गणना रामनगरी के साधक संतों में होती रही। उनकी अंतिम यात्रा में मंगलभवन पीठाधीश्वर महंत रामभूषण दास कृपालु, तुलसीदास जी की छावनी के महंत जर्नादन दास, राम कचेहरी के महंत शशिकांत दास, पत्थर मंदिर के महंत की मनीष दास, डाड़िया मंदिर के महंत गिरीश दास सहित बड़ी संख्या में संत-धर्माचार्य शामिल रहे।