सागरिया पट्टी की हुई बैठक, नियुक्त हुए पुजारी

DNA Live

March 9, 2023

प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी में श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की अध्यक्षता में पट्टी की हुई सामुहिक बैठक

आय-व्यय के लेखों पर हुए चर्चा, पुजारी रामदास चेला श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज व पुजारी रामबाबू दास चेला डॉ महेश दास  महाराज को नियुक्त किया गया पुजारी

अयोध्या। रामनगरी की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी में अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी की वार्षिक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता पट्टी सागरिया के श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज ने की। बैठक में पट्टी के सभी वरिष्ठ नागातीत समेत युवा नागा साधु शामिल हुई। बैठक में पूरे साल के आय-व्यय समेत सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। अंत में पट्टी की ओर से हनुमानजी महाराज की सेवा पूजा राग भोग आदि के लिए दो पुजारियों की नियुक्त किया गया। जिसमें पुजारी रामदास चेला श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज व पुजारी रामबाबू दास चेला डॉ महेश दास महाराज को पुजारी नियुक्त किया गया। सभी नागा साधुओं का सम्मान श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजयदास व पुजारी हेमंत दास ने किया।
इस बैठक में अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, महंत बलराम दास, महंत इन्द्र देव दास, महंत सत्यदेव दास, महंत रामकरन दास, हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास, महंत रामप्रसाद दास, अजीत दास, मामा दास, अभिषेक दास, अभय दास, श्रवण दास,अंकित दास, मोहन दास, कृष्ण कांत दास, कल्लू दास सहित बड़ी संख्या में नागा साधु संत मौजूद रहें।

Leave a Comment