सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के बीच निकला जुलूस ए मोहम्मदी का क़दीमी जुलूस

DNA Live

September 28, 2023

दर्जनों अंजुमन एवं अखाड़ा को किया गया पुरस्कृत एवं सम्मानित

सर्व धर्म समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया

अयोध्या। पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर राम की नगरी अयोध्या में जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ गुरुवार को निकला। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने शिरकत करते हुए माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रवि अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में अयोध्या नगर में एक दिन पूर्व यानी की 11 रवि अव्वल को रामनगरी अयोध्या में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत के साथ बक्सरिया टोला में स्थित हजरत शेख शमसुद्दीन फरियाद-रस रहमतुल्ला ताला अलेह के आस्ताने से निकलता है।
अशर्फी भवन चौराहे पर सर्व धर्म समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया। इसमें शामिल 1 दर्जन से अधिक अंजुमन को इनाम देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। इस मौके पर सर्व धर्म सम्मान सेवा समिति के प्रबंधक समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियाँ ने सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।समाजसेवी मो इरफान उर्फ नन्हे मियाँ ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी अयोध्या मे हिन्दू मुस्लिम दोनो धर्म के लोगो ने मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया। गौरतलब है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी अयोध्या के बक्सरिया टोला स्थित शेख शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने से निकलकर ऋणमोचन चौराहा, गोलाघाट होता हुआ अशर्फी भवन पहुंचा। इसके बाद जुलूसए मोहम्मदी अशर्फी भवन होकर कटरा पुलिस चौकी, आलमगंज कटरा, दोराही कुआं, टेढ़ी बाजार कज़ियाना होते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित हजरत जैनुलाब्दीन उर्फ बिजली शहीद बाबा की मजार पर जाकर समाप्त हुआ ।
इस मौके पर समाजसेवी इरफान अंसारी ,समाजसेवी इमरान अंसारी, सुल्तान अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार महताब खान, आज़म , अजमेर अली, शेर अली खां शेरू, मो कैफ, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ लाला, के एस चौधरी,सारिक खान, कलीम सिद्दीकीसहित तमाम लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम ने सर्व धर्म सम्मान समिति की तरफ से आयोजित नातिया मुकाबला के मंच का संचालन किया।




Leave a Comment