कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर नंदिनीनगर महाविद्यालय में आयोजित गीत संगीत प्रतियोगिता का समापन
सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर जुटेंगे लाखों लोग, नन्दनी नगर मेहमानों के लिए सजधज कर तैयार
नवाबगंज (गोंडा)। कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर नंदिनीनगर महाविद्यालय में आयोजित गीत संगीत प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले गीतकारों को सम्मानित किया गया।
छह दिनों तक चली प्रतियोगिता में पांच मंडलों के 400 से अधिक बालक-बालिका प्रतिभागियों ने हुनर का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ग्रांड फिनाले में फिल्मी गीतों में पहले स्थान पर रचना वर्मा, स्वास्तिक श्रीवास्तव तथा जावेद शाह रहे। द्वितीय स्थान पर श्रृष्टि वर्मा, तृतीय पर सिद्धांत तिवारी, किरन मिश्रा चतुर्थ पर निहारिका गुप्ता रहीं तथा पांचवें स्थान पर विष्णु झा रहे।
कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ नन्दनी नगर में मनाया जाएगा। जिसको लेकर पूरे नन्दनी नगर से सजाया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए पूरा नन्दनी नगर परिवार तैयार है। विधायक प्रतीक भूषण सिंह, करन भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, सुदीप भूषण सिंह, सोनू सिंह, जेडी, अयोध्या प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी मेहमानों के स्वागत में लगें।