राकेश टिकैत खुद एक दलाल हैं, देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते है: महंत संजय दास

प्रेसवार्ता कर सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बताया निर्दोष, कहा पूरा देश जानता है कौन लोग इस विरोध को सुनियोजित तरीके से दे रहें अंजाम
अयोध्या। अयोध्या दौरे पर हनुमानगढ़ी हनुमान लला का दर्शन पूजन के उपरांत किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अयोध्या के संतो को यौन शोषण का आरोप झेल रहे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बयान दिया कि अयोध्या के संत महंत रेपिस्ट का सहयोग कर रहे है इसी बयान पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के संतों ने विरोध प्रकट करते हुए प्रेस से मुखातिब हुए और कहा कि राकेश टिकैत खुद एक दलाल हैं और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते है। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत हरिद्वारी पट्टी हनुमानगढ़ी के महंत मुरली दास महाराज ने कहा कि बृजभूषण सिंह बचपन से अयोध्या से जुड़े रहे उनके चरित्र पर कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता।
हनुमानगढ़ी के श्रीमहंत ज्ञान दास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने कहा कि राकेश टिकैत खुद देश विरोधी गतिविधियों में लगे रहते हैं और किसी दलाल से कम नहीं है जहां भी उन्हें मौका मिलता है वह अपने काम में लगे रहते है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर आरोप लगा है इससे किसी को दोषी करार नहीं दिया जा सकता किस आधार पर टिकैत ने संतो के ऊपर आरोप लगाया है कि वह रेपिस्ट का साथ दे रहे है। राकेश टिकैत ने जो संतों के ऊपर आरोप लगाया है संत बृजभूषण शरण सिंह को बहुत ही नजदीक से जानते हैं और संत कभी गलत कदम नहीं उठाते यह दलाली का काम राकेश टिकैत लोग करते है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है की कौन लोग इस विरोध को सुनियोजित तरीके से अंजाम दे रहे हैं
हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास महाराज ने कहा कि जितना काम कुश्ती के लिए बृजभूषण शरण सिंह ने 2012 से अब तक किया है किसी ने नहीं किया था। यही पहलवान 2022 के पहले गुणगान करते नहीं थकते थे। मैं चैलेंज करता हूं कि अगर जितने पहलवान धरने पर बैठे हैं नेशनल और ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर के आए मैं एक करोड़ रुपया इनाम दूंगा। उन्होंने कहा कि कुश्ती में बदलाव से पूरे देश को फायदा हुआ और सभी प्रदेशों के खिलाड़ियों को मौका मिला। हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी संकटमोचन सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत दास महाराज ने कहा कि सुनियोजित षड़यंत्र के शिकार हो रहे हैं लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह संत समाज और आम जनमानस उनके साथ है। नेताजी को हमारे देव गुरुदेव भगवान बचपन से जानते हैं उनका कहना है कि बृजभूषण जी का चरित्र एकदम साफ है वह किसी भी लड़की के साथ कुछ ग़लत नहीं कर सकते हां गलती करने पर वह डांट फटकार सकते हैं लेकिन चरित्र हीनता नहीं कर सकते। इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव, रिंकू दास सहित हनुमानगढ़ी के सैकड़ों नागा संत उपस्थित रहे।