नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष का सरदार पटेल वार्ड में हुआ जोरदार स्वागत

DNA Live

April 7, 2023

नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत को लेकर सपा नेताओं ने भरी हुंकार

सपा जिलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट करते पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय व मिथलेश यादव सोनू

पार्षद प्रत्याशी मिथलेश यादव सोनू के संयोजन में हुआ स्वागत समारोह

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव का स्वागत सरकार पटेल वार्ड मोहबरा चौराहे पर युवा सपा नेता पार्षद प्रत्याशी मिथलेश यादव सोनू के संयोजन में हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि सड़क चौड़ी करने के नाम पर लोगों को बहुत मामूली मुआवजा दिया जा रहा है यह सरकार किसानों बेरोजगारों व्यापारियों को ठगने का काम कर रही है उन्होंने कहा मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी सबसे विचार विमर्श करके ही तय किया जाएगा और जिसको समाजवादी पार्टी मेयर और पार्षद का टिकट देगी सभी लोग मिलकर को जिताने का काम करें इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहां पार्टी की ओर से जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करुंगा उन्होंने कहा लोकसभा समाजवादी पार्टी को जीत दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक की जा रही है। हमारे नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व यें हम सब ऐतिहासिक चुनाव जीतेगें।पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ सफलता हासिल करेगी अयोध्या में मेयर और सभी पार्षदों को जिताने का काम करेगी।
इस मौके पर बलराम मौर्या, मोहम्मद हलीम पप्पू,शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह,मीशम जाफर, ललित यादव, शिक्षक नेता रामबक्श यादव,आशीष पाण्डेय दीपू, रवि यादव,अखिलेश पाण्डेय ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम संयोजक सरदार पटेल वार्ड के पार्षद प्रत्याशी सपा नेता मिथिलेश यादव सोनू ने आए हुए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा आने वाला दिन समाजवादी पार्टी का है पारसनाथ यादव के नेतृत्व में एक बार समाजवादी पार्टी फिर से जिले में में अपना परचम लहराएंगी।
सोनू यादव ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, आशीष पाण्डेय दीपू, बलराम मौर्या,शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, मोहम्मद हलीम पप्पू, मीशम जाफर, ललित यादव, शिक्षक नेता रामबक्श यादव,मंजीत यादव, सरोज यादव,अखिलेश पाण्डेय, अंकित यादव सहित बड़ी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment