लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव में सपा पूरी ताकत से उतरेगी : पारसनाथ

DNA Live

April 4, 2023

जिलाध्यक्ष का नगर पंचायत बीकापुर के सपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से किया स्वागत 

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का नगर पंचायत बीकापुर के सपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी एवं सभासद पद के प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से स्वागत किया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अस्तित्व उसके कार्यकर्ताओं से हैं ,कार्यकर्ता अगर एकजुट रहते हुए आगे बढ़ेंगे तो प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है ।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी और अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाएगी।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज नगर पंचायत बीकापुर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निवर्तमान जिला सचिव जेपी यादव, रोली यादव, गया प्रसाद यादव, अशोक यादव, संदीप यादव, संजय यादव, आबाद अहमद खा, आशा राम निषाद, बृजेश यादव आदि लोगों ने स्वागत किया इसी के साथ पूर्व सभासद संजय यादव ने साइकिल रैली निकालकर स्वागत स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।बरसाती यादव ने अपने प्रतिष्ठान पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया जिसमें मुख्य रुप से संजय यादव कृष्णा यादव लवकुश यादव आदि लोग शामिल रहे

Leave a Comment