अवध विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित अन्तरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग व बीटेक के बीच फाइनल मैच हुआ। इसमें शारीरिक शिक्षा विभाग 27 पॉइंट अर्जित कर विजयी रहा। वहीं बीटेक की टीम 19 पॉइंट पाकर दूसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में आठ व महिला वर्ग में चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग 27 पॉइंट से विजयी रहा। वहीं कबड्डी पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता जारी है। दूसरी ओर की्रड़ा परिषद द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ 01 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम ढाभा सेमर में होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा किया जायेगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता 01 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 03 दिसम्बर तक चलेगी। इसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।