दर्शन भवन में सहस्त्रार्चन से प्राकट्योत्सव का हुआ शुभारंभ

DNA Live

February 23, 2023

गुरुवार को मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, मां सरयू को चढ़ायी जायेगी चुनरी

अयोध्या। रामनगरी के जानकी घाट स्थित जगद्गुरू रामानन्दाचार्य भवन दर्शन भवन के ठाकुर श्रीजानकी जीवन के चौदहवे प्राकट्योत्सव व विश्वनाथ गौ सेवा दर्शन मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह 8 बजे ठाकुर श्रीजानकी । जीवन सरकार की तुलसी और पुष्पा से सहस्त्रार्चन एवं 1008 बत्ती की आरती की गई। अपराहन 3 बजे भक्तों द्वारा भगवान के चरणों में समर्पण संकल्प किया गया और शाम 6 बजे से सांतिक संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की बेला में सबसे पहले गौ माता का दर्शन और पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसी के साथ मां सरयू को चुनरी चढ़ाया जाएगा। सायं काल की बेला में दर्शन भवन के बिहारी सरकार के फूल बंगले की झांकी में विराजमान होंगे और छप्पन भोग लगाया जाएगा। 24 फरवरी को नर्मदेश्वर भगवान शिव का अभिषेक श्रृंगार और दर्शन पूजन के साथ संतो के जेवनार के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। सिद्ध पीठ जगतगुरु स्वामी रामानंद का मंदिर दर्शन भवन की महंत डा० ममता शास्त्री ने बताया की दर्शन भवन के बिहारी सरकार का वही स्थान है जहां 13 वीं शताब्दी में जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज ने अपने धर्म जागरण दिग्विजय यात्रा क्रम में प्रवास किया था और कालांतर में अनंत विभूषित ब्रह्मलीन ब्रह्मचारी महंत विश्वनाथ प्रसाद शास्त्री गुरुदेव भगवान महाराज अपने व्रत तपस्या एवं त्याग से मंदिर को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से ठाकुर जानकी जीवन का 15 वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में शुकदेव दास, विजय कुमार, अशोक कुमार मिश्र, राघवजी, अनन्या, वैदेही, शाश्वत के साथ मुख्य यजमान किरण मिश्रा सहित दर्शन भवन से जुड़े श्रद्धालु व भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment