संकट मोचन सेना द्धारा पूड़ी-छोला, हलुवा

DNA Live

May 24, 2023

बड़े मंगल पर हनुमानगढ़ी के निकास द्धार पर हो रहा विशाल भंडारा

अयोध्या। रामनगरी की प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के आशीर्वाद से उनके उत्तराधिकारी संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को पूड़ी-छोला और हलुवा प्रसाद का वितरण किया गया। मौका था ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार का। जिस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पूड़ी-छोला, हलुवा बांटा गया। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर निकास द्धार गेट के सामने प्रसाद वितरण का स्टाल लगाया गया था। यहां पर लगातार तीनों बड़े मंगल पर विशाल भंडारा किया जा रहा है। निकास द्धार पर जहां काफी संख्या में भक्तगणों को पूड़ी-छोला एवं हलुवा का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देरशाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता टूटने का नाम ले ही नही रहा था। लाखों भक्तगणों ने ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार बजरंगबली का प्रसाद पाकर अपना जीवन धन्य बनाया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम का सफल संयोजन वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने किया था।
संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि इस समय ज्येष्ठ का पवित्र माह चल रहा है। इस महीने में ज्येष्ठ के मंगलवार का बड़ा ही महत्व है। ज्येष्ठ के मंगलवार पर हनुमानजी की आराधना करना अत्यंत फलदायक माना गया है। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में ज्येष्ठ के हर मंगलवार पर लाखों की संख्या में भक्तगण दर्शन पूजन कर मत्था टेकते हैं। जहां तिल रखने भर की जगह नही बचती है। वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास महाराज ने कहा कि संकट मोचन सेना की तरफ से ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर श्रद्धालुओं को पूड़ी-छोला, हलुवा के प्रसाद का वितरण किया गया है। लाखों की संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देरशाम तक चलता रहा, जिसमें आश्रम से जुड़े से हुए शिष्य, अनुयायी और परिकरों का विशेष योगदान रहा। जेठ के अंतिम मंगलवार पर भी आश्रम की तरफ से प्रसाद बटा जाएगा।

Leave a Comment