कहा, मंदिर का निर्माण देख कर के मन गदगद हो गया

भारत सरकार के कई मंत्रालयों के सलाहकार अनूप चौधरी ने भगवान श्री राम लला के दर्शन पूजन के बाद निर्माणाधीन मंदिर का किया निरीक्षण
अयोध्या। अयोध्या पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता युवा केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय सहित अन्य कई मंत्रालयों के सलाहकार अनूप चौधरी ने भगवान श्री राम लला के दर्शन पूजन के बाद निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया और कहा कि यह विश्व का सबसे अलौकिक मंदिर बन रहा है अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है इसलिए मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या का विकास भी उसी अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने काशी विश्वनाथ भगवान के कॉरिडोर का निर्माण करके अलौकिक काम किया है क्योंकि सनातन धर्म की सबसे प्राचीन नगरी काशी है और कुछ महीने बाद ही भव्य मंदिर में हम अपने प्रभु श्री राम लला के दर्शन पूजन करेंगे।
उन्होंने बताया कि अयोध्या के विकास में अयोध्या रेलवे स्टेशन के साथ-साथ केंद्र सरकार के करोड़ों की योजनाएं आने वाले समय में अयोध्या को बदल देंगी और निश्चित ही अयोध्या श्री राम मंदिर के साथ अपनी त्रेता युग इन पहचान में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण देख कर के मन गदगद हो गया और प्रभु श्री राम लला के मंदिर दर्शन के लिए देश के कोने कोने से आमजन अयोध्या पहुंच रहे हैं। उन्हीं के साथ साथ सेलिब्रिटी भी अयोध्या आना चाहते हैं और कई सेलिब्रिटी ओं से मेरी बात हुई है जो बहुत जल्दी आएंगे और प्रभु श्री रामलला के मंदिर का दर्शन पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं योगी और मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं जो राम मंदिर निर्माण करके देश में सनातन संस्कृति की स्थापना की है।