पत्थर मंदिर में मना महंत जयराम दास की 5वीं पुण्यतिथि, संत धर्माचार्यों अर्पित किया श्रद्धा सुमन

अयोध्या। रामनगरी ही नहीं पूरी दुनिया में अयोध्या की रामलीला का संजीव चित्रण कर राम के चरित्र का रामलीला में दर्शन कराने वाले महंत जयराम दास जी महाराज को उनके 5वीं पुण्यतिथि पर रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने शिद्दत से शिरोधार्य करते हुए नमन किया। नगरी के प्राचीन मंदिर पत्थर मंदिर में महंत जयराम दास श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि महंत जयराम दास जी महाराज रामलीला के माध्यम से भगवान श्रीराम के चरित्र को पूरी दुनिया दर्शन कराया। कार्यक्रम के संयोजक मंदिर के वर्तमान मंहत मनीष दास व राम कचेहरी के महंत शशिकांत दास जी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने आचार्य श्री को नमन किया।इस मौके पर आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला के महंत मैथलीरमण शरण, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज, रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण, महंत मिथलेश नन्दनी शरण, महंत गौरीशंकर दास, महंत सुरेश दास, महंत रामदास, महंत रामकुमार दास,महंत बालयोगी श्रीधर दास, दिलीप दास त्यागी, महंत बालयोगी रामदास, महंत गिरीश दास, महंत अवधेश दास, विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, पुजारी पार्षद रमेश दास, भाजपा नेता विकास सिंह, संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहे।