साकेतपुरी संत निवास मंदिर के महंत बने रंगनाथाचार्य

DNA Live

January 19, 2023

रामनगरी के संतो महंतों ने कंठी चद्दर दे कर मंदिर का महंत नियुक्त किया

अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के प्रमोदवन मोहल्ले में स्थित साकेतपुरी संत निवास मंदिर के महंत बने रंगनाथाचार्य उर्फ रंजन दास। मंदिर के वर्तमान महंत जनार्दन दास चेला पंडित रघुवर गोपाल ने बताया कि मैं वृद्ध हो गया हूं नित्य कर्म पूजा पाठ करने में असमर्थ हूं मंदिर की व्यवस्था देखभाल हेतु मैंने अपने अपने सादिक शिष्य चेला रंगनाथाचार्य उर्फ रंजन दास को अयोध्या के संतो महंतों की उपस्थिति में कंठी चद्दर दे करके मंदिर का महंत नियुक्त किया जिससे मंदिर की व्यवस्था ठाकुर जी का भोग राग उत्सव सवैया सुचार रूप से चलता रहे।
नवनियुक्त महंत रंगनाथाचार्य उर्फ रंजन दास ने बताया कि गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से संतो महंतों की उपस्थिति में प्रमोद वन स्थित संत निवास मंदिर का महंत बनाया गया हूं मैं सनातन धर्म की परंपरा का पालन करते हुए गुरुदेव भगवान की सेवा और मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करता रहूंगा।आये हुए अतिथियों का स्वागत परमहंस आश्रम के अधिकारी राम उजागर दास जी महाराज ने किया। इस अवसर पर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास मंगल, श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु राम भूषण दास, श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास, शत्रुघ्न निवास मंदिर के महंत पवन कुमार दास, परमहंस आश्रम के अधिकारी राम उजागर दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत राम कुमार दास, हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी पार्षद रमेश दास, डांडिया मंदिर के महंत गिरीश दास, बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण, महंत अयोध्या दास महंत अभिराम दास महंत धर्मदास, चित्रकुटी मंदिर के महंत उत्तम दास, नागा राम लखन दास, कोठारी नंद कुमार दास, पुजारी मोहित दास, शिव नारायण दास, बड़ी कुटिया के महंत गणेश दास, सीताराम निवास मंदिर के महंत भूषण दास, मुकेश तिवारी फौजी सहित सैकड़ों संत महंत उपस्थित होकर महंती दी।

Leave a Comment