मंहगा पड़ा ’पतली कमरिया मोरी’ पर रील बनाना

DNA Live

December 16, 2022

एसएसपी ने चार महिला सिपाहियों को किया  लाइन हाजिर

अयोध्या। थाना रामजन्म भूमि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात चार महिला सिपाहियों को पतली कमरिया तोरी पर रील बनाना मंहगा पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने पर एसएसपी मुनिराज जी ने चारों महिला सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।लाइन हाजिर चारों महिला सिपाहियों की अलग – अलग थानों में ड्यूटी है लेकिन वर्तमान में वे रामजन्मभूमि थाने में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थी। लाइन हाजिर महिला सिपाहियों में कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी व संध्या सिंह शामिल हैं। चारों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में आमद कराने के निर्देश दिए गए हैं। महिला सिपाहियों का यह वायरल वीडियो पुलिस विभाग ही नहीं लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment