महंत रामलोचन दास को संतो ने किया नमन

DNA Live

March 10, 2023

कामधेनु आश्रम में हुआ श्रद्धांजलि सभा, अतिथियों का स्वागत महामंडलेश्वर महंत आशुतोष दास ने किया

महंत रामलोचन की गणना रामनगरी के साधक संतों में होती रही: रामदिनेशाचार्य

अयोध्या। नयाघाट स्थित कामधेनु आश्रम के महंत रामलोचन दास का त्रयोदशी संस्कार बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने कहा कि महंत रामलोचन दास जी की गणना रामनगरी के साधक संतों में होती रही है। कामधेनु आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत आशुतोष दास महाराज ने कहा कि श्री गुरुदेव भगवान सेवा में विश्वास रखते थे और सेवा ही बैकुंठ वास का मुख्य कारण बनता है। इसीलिए महाराज के नियमानुसार आश्रम में गौ सेवा, संत सेवा निरंतर चलती रहती है। संतो ने महाराज के प्रति भाव रूपी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किये। इस अवसर पर वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। आये हुए अतिथियों का स्वागत महामंडलेश्वर महंत आशुतोष दास ने किया। इस अवसर पर मणिराम दास छावनी के महंत कमलनयन दास,हनुमानगढ़ी निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास, जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत अवधेश दास, महंत बलराम दास,तुलसीदास जी की छावनी के महंत जर्नादन दास, राम कचेहरी के महंत शशिकांत दास, पत्थर मंदिर के महंत की मनीष दास, डाड़िया मंदिर के महंत गिरीश दास, महंत बालयोगी रामदास, महंत कृष्णकुमार दास, महंत हरिभजन दास, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सुदीप भूषण सिंह, अयोध्या प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहें।

Leave a Comment