गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया त्रयोदशी संस्कार, हुआ विशाल भंडारा


हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास व युवा नागा साधु मामा दास ने संतों का किया परम्परागत तरीके से स्वागत
अयोध्या। रामनगरी के प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के काका गुरु श्री खाकी बाबा संस्थान राम जानकी मंदिर अचलपुर अमरावती के महंत रामशरण दास का त्रयोदशी संस्कार आज हनुमानगढ़ी के इमली बगिया में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें रामनगरी के सभी संतो महंतों ने महंत रामशरण दास महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन वृहद भंडारे के साथ हुआ। आये हुए अतिथियों का स्वागत गद्दी नशीन जी के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास व युवा नागा साधु मामा दास ने परम्परागत तरीके से किया।
महंत डा महेश दास महाराज ने बताया कि महंत रामशरण दास जी महाराज गद्दी नशीन जी महाराज के काका गुरु थे, उनका 110 वर्ष की आयु में 7 फरवरी को साकेतवास हो गया था। इसी के उपलक्ष्य में आज इमली बगिया में श्रद्धांजलि सभा व बड़े पैमाने पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें रामनगरी के सभी संत महंत शामिल हुए। इस मौके पर निर्वाणी अनी अखाड़ा श्री महंत मुरली दास, पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास,महंत रामचरन दास, संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास, महंत रामशंकर दास, महंत सत्यदेव दास, महंत अवधकिशोर शरण, महंत राजेंद्र दास, महंत इन्द्र देव दास, संरपच महंत रामकुमार दास, महंत विमल दास, महंत राम करन दास, कृष्ण कुमार दास, पुजारी रमेश दास, संकट मोचन सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष पुजारी हेमंत दास, आनंद दास, राजू दास, कल्लू दास सहित बड़ी संख्या में नागा साधु संत मौजूद रहें।