सिद्ध पीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम के युवा महंत बालयोगी रामदास के जन्मदिन पर संतों ने अभिनन्दन कर दिया आशीर्वाद
अयोध्या। मां सरयू के पावन तट पर सुशोभित सिद्ध पीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर युवा महंत बालयोगी रामदास महाराज के जन्म दिवस पर मंदिर में संत समागम व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें रामनगरी के संतों ने करतलिया पीठाधीश्वर का अभिनन्दन कर आशीर्वाद दिया। महंत बालयोगी रामदास महाराज लगातार समाजसेवी, गौ सेवा व साधु संतों ने सेवा किया करते है। इनकी लोकप्रियता इसी से परिभाषित होती है कि जन्मदिन पर सोशल साइट्स पर सुबह से ही साधु संत गृहस्थ व नेतागण लगातार बधाइयां दे रहे थे। करतलिया बाबा आश्रम में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा। अपने जन्मदिन पर भक्तों को सम्बोधित करते हुए करतलिया बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर युवा महंत बालयोगी रामदास महाराज ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही सच्ची समाजसेवी है। और जन्मदिन पर हम व हमारे भक्त अपने आसपास एकदूसरेलोगों की मदद करें। सेवा ही परमोधर्मः है। बधाई देने वालों में मुख्य रुप से महंत परशुराम दास, महंत आनंद दास, महंत दिलीप दास त्यागी, महंत विनोद दास, महंत कन्हैया दास, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन,पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, चौधरी बलराम यादव, मशहूर डेंटल सर्जन डॉक्टर अनुराग आनंद, अखिलेश पाण्डेय, इन्द्र पाल यादव, मोहम्मद अपील बबलू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।