चुनाव में लिंगदोह कमेटी प्रक्रिया का होगा पूर्णता पालन:प्राचार्य अभय कुमार सिंह
9 हजार से अधिक छात्र है मतदाता, सत्र 22, 23 के मतदाता करेंगे मतदान: चुनाव अधिकारी चीफ प्रॉक्टर अनिल कुमार सिंह
अयोध्या। साकेत महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव हुआ घोषित 12 दिसंबर को होगा चुनाव जिसमें लिंगदोह कमेटी के प्रक्रिया का होगा पूर्णता पालन।महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है 6 दिसंबर को 11 बजे दिन में महाविद्यालय के वेबसाइट पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा वहीं से छात्र नेता और छात्र छात्राएं सूची डाउनलोड कर सकते है। 7 तारीख को सुबह 11 से 2 तक प्रशासनिक कार्यालय में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग काउंटर पर नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ होगी और 8 दिसंबर को उसी काउंटर पर दिन में 11 से 2 तक जमा किया जाएगा 2 से 3 तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3:30 बजे वैद्य प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी नाम वापसी का समय 3:45 से 4:30 तक होगा और प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन शाम 5 बजे कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 9 से 2 तक मतदान होगा 2:30 से मतगणना की जाएंगी। परिणाम घोषित होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराकर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
विद्यालय के चुनाव अधिकारी चीफ प्रॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बाद चुनाव का शेड्यूल घोषित किया गया है उन्होंने बताया कि 9000 से अधिक छात्र मतदाता है और मतदान देने का अधिकार उन्हीं छात्रों को होगा जिनका एडमिशन सत्र 22, 23 में हो चुका है। उन्होंने बताया कि अगर किसी नेता की शिकायत मिलती है कि वह वसूली कर रहा है या पोस्टर लगाया हुआ है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।