दिलासीगंज स्थित श्रृंगीऋषि आश्रम श्रीसीताराम कुटी के महंत शिष्य रामप्यारे दास को नियुक्त किया महंत डॉ. रामानंद दास महाराज ने

रामनगरी के संतों ने सनातन परंपरा अनुसार कंठी चद्दर देकर दिया महंताई
अयाेध्या। श्रीरामकुंज कथा मंडप के उत्तराधिकारी महंत सत्यनारायण दास काे बनाया गया। साेमवार काे सनातन परंपरानुसार कंठी, चादर, तिलक देकर वर्तमान महंत डॉ. रामानंद दास महाराज ने महंथी प्रदान की।महंत डॉ. रामानंद दास ने कहा कि यह हमारे योग्य शिष्य हैं और निश्चित ही आश्रम का कुशलता पूर्वक संचालन करेंगे। नवनियुक्त उतराधिकारी महंत ने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार आश्रम के नियमों का पालन करते हुए उसके विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहूंगा। वही दिलासीगंज स्थित श्रृंगीऋषि आश्रम श्रीसीताराम कुटी का महंत शिष्य रामप्यारे दास काे नियुक्त किया है और अंत में महंत डॉ. रामानंद दास महाराज ने पधारे हुए संत-महंतों काे अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत-सम्मान किया। महंताई समाराेह में दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, रंगमहल महंत रामशरण दास, रामहर्षण कुंज महंत अयोध्या दास, महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश दास, महंत सुरेश दास रामवल्लभाकुंज अधिकारी राजकुमार दास, जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, सियारामकिला महंत करूणानिधान शरण, मंगलभवन महंत रामभूषण दास कृपालु, महंत रामनरेश दास, कनक महल महंत सीताराम दास महात्यागी, महंत परशुराम दास,श्रृंगार कुंज महंत हरिभजन दास, बड़ी कुटिया के महंत गणेश दास, महंत मनीष दास, डाड़िया मंदिर महंत गिरीश दास, रामकचेहरी महंत शशिकांत दास सहित सैकड़ों संतो महंतों ने कंठी चद्दर दे करके महंती प्रदान की।