25 से 3 मार्च तक सांय 4 से 7 तक वशिष्ठ पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की होगी अमृत वर्षा
अयोध्या। श्री राम नगरी के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग नया घाट पर स्थित हिंदूधाम वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि राम विलास वेदांती महाराज के द्वारा 24 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की अमृतमयी वर्षा होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन गोता लगाएंगे। कार्यक्रम का संयोजन श्री महाराज जी के शिष्य वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत डॉ राघवेश दास वेदान्ती महाराज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 मार्च तक चलेगा। जिसमें 24 फरवरी को सायं 3 बजे सरयू तट से कार्यक्रम स्थल हिन्दूधाम पंचकोसी परिक्रमा मार्ग नया घाट अयोध्या तक निकाली जायेगी और 25 फरवरी से 3 मार्च तक सांय 4 से 7 गुरुदेव भगवान के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा की जाएंगी कार्यक्रम का समापन हवन पूजन के साथ 4 मार्च को होगा।