प्रसिद्ध पीठ श्री रामलला सदन देवस्थानम में धूमधाम से श्रीमद् भागवत कथा व भगवान का पवित्रोत्सव का हुआ शुभारंभ

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के रामकोट स्थित प्रसिद्ध पीठ श्री रामलला सदन देवस्थानम में धूमधाम से श्रीमद् भागवत कथा व भगवान का पवित्रोत्सव का भव्य आयोजन शुरु हुआ। व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा रामलला सदन देवस्थानम पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री डा राघवाचार्य जी महाराज कर रहें है। कथा के प्रथम दिवस रामानुजाचार्य जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा शरणागति की कथा है शरणागति का अर्थ है भगवान के चरणों में समर्पित हो जाना और भगवान के चरणों में समर्पित होने के लिए सबसे बड़ी बात है अपने आप का परित्याग कर देना। उन्होंने कहा कि जब आप अपने अहम का परित्याग करके भगवान के शरण आप होते हैं तब एक समर्थ गुरु सुखदेव जी महाराज जैसा प्रगट हो करके आपके जीवन के उन तमाम झंझावात को खत्म करके आपके जीवन में भक्ति की ज्योति जला देता है। स्वामीजी ने कहा कि गुरु की शरणागति जीवन में मृत्यु के बंधन को काटकर मोक्ष की ओर आपके मार्ग को प्रशस्त करती है। श्रीमद्भागवत की कथा मृत्यु को महोत्सव बनाने की कथा है। इस अवसर पर रामलला सदन देवस्थानम से जुड़े संत साधक व शिष्य परिकर मौजूद रहें।
