शिद्दत से शिरोधार्य हुए श्रीमज्जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरूषाेत्तमाचार्य महराज

DNA Live

February 23, 2023

चतुर्थ वैकुंठाेत्सव पर रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

अयाेध्या। ऐतिहासिक सुग्रीवकिला आश्रम में भगवान राजराजेश्वर सरकार के ब्रहमाेत्सव व श्रीमज्जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरूषाेत्तमाचार्य महराज का चतुर्थ वैकुंठाेत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीमद जगद्गुरु महाराज जी के बैकुंठ उत्सव पर सप्त दिवसीय कथा का आयोजन हुआ और 23 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा के साथ वृहद भंडारे का आयोजन किया गया।सुग्रीवकिला के वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि गुरूदेव स्वामी पुरूषाेत्तमाचार्य महाराज रामजन्मभूमि आंदाेलन के अग्रणी पंक्ति के याेद्धाओं में से एक थे। उन्हाेंने राममंदिर के लिए अपना सर्वस्य न्याैछावर कर दिया। जीवन के अंतिम दिनाें तक रामजन्मभूमि मुक्ति आंदाेलन में लगे रहे। वह हम लाेगाें के बीच में नही हैं। लेकिन आज उनका सपना साकार हाे रहा है। श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जल्द ही हमारे रामलला दिव्य भवन में विराजमान हाेंगे।
श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज चतुर्थ बैकुंठ उत्सव आए हुए संतो महंतों का स्वागत मंदिर के पुजारी स्वामी अनंत पद्मनाभाचार्य जी महाराज ने किया।इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण, मंगल पीठाधीश्वर महंत राम भूषण दास कृपालु जी महाराज, महंत राम कुमार दास, श्रीमद जगद्गुरु सुरेश आचार्य महाराज, महंत उत्तम दास, महंत जयराम दास, महंत उद्धव शरण जी महाराज हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास, महंत गणेशानंद महराज सहित सैकड़ों संत महंत श्री महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment