प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग में छाया झूलनोत्सव का उल्लास
अयोध्या। सियाजू झूल रही बगिया में दशरथ राज कुॅंवर के संग। सावन की बहार परत बुदन फुहार,झूलै स्वामिनी श्री सरकार शोभा अमित बनी। दशरथ राज दुलारे पिया संग झूला झूलैं नाय। श्री राम नगरी में सावन झूलनोत्सव की अनुपम छटा बिखर रही है, गीत संगीत नृत्य अपने परवान पर है। अयोध्या के सभी मंदिरों में सांस्कृतिक उल्लास छलकने लगा है और उत्कृष्ट कलाकार ठाकुर जी के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे है। वैष्णो नगरी के प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग के पीठाधीश्वर महंत जगदीश दास महाराज सानिध्य में श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी को युगल सरकार अद्भुत अलौकिक अद्वितीय झूले पर विराजमान हुए और आध्यात्मिक गीत संगीत की अविरल गंगा बहने लगी जिस में गोते लगाने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं के साथ अयोध्या के भी संत महंत पहुंचे और ठाकुर जी को झूला झूलाने के साथ पदों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। मंदिर के पुजारी योगेंद्र दास भगवान को झूला झुला रहें है। आए हुए संतों का स्वागत मंदिर के व्यवस्थापक सुनील दास व रोहित शास्त्री व नितेश शास्त्री ने किया। हनुमान बाग में भगवान युगल सरकार झूले पर विराजमान है। ठाकुर जी का दर्शन पूजन हो रहा है और शाम होते ही आध्यात्मिक सांस्कृतिक और संगीत की छटा प्रारंभ होती है जिसको देखने के लिए श्रद्धालु भावविभोर होकर हनुमान बाग की ओर उन्मुक्त होकर चले आते है। श्रद्धालुओं के साथ अयोध्या के संत महंत भी श्री महाराज जी के निर्देशन में चलने वाले आध्यात्मिक सांस्कृतिक और संगीतमय संध्या को सुनने पहुंचने लगते है।