साकेत महाविद्यालय में चुनाव की मांग को लेकर छात्र आंदोलित 

DNA Live

December 10, 2022

कालेज का गेट बंद कर छत पर किया प्रदर्शन

अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव स्थगित होने के तीन बाद शुक्रवार को कालेज खुला। छात्रों के विरोध को देखते हुए सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। तकरीबन 12 बजे के दौरान छात्र चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित हो गए और महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय की बिल्डिंग पर चढ़ कर विरोध जताया। छात्र जमकर नारेबाजी करते दिखे। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव की घोषणा हुई थी, लेकिन जिस दिन निकाय चुनाव की अध्यक्षी का आरक्षण जारी हुआ। उसी के बाद जिला प्रशासन अनुमति देने से मना कर दिया। खबर लिखे जाने तक आंदोलित छात्र व महाविद्यालय प्रशासन के बीच वार्ता का सिलसिला जारी था।

Leave a Comment