सुल्तान अंसारी ने महंत बृजमोहन दास का किया अभिनन्दन

DNA Live

February 1, 2023

चौबृजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बृजमोहन दास के जन्मदिन मंदिर में हुआ विविध कार्यक्रम

अयोध्या। रामनगरी के दशरथ गद्दी चौबृजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बृजमोहन दास का जन्मदिन गंगा जमुनी तहजीब के झंडाबरदार मोहम्मद इरफान अंसारी नन्हे मिंया के पुत्र समाजसेवी मोहम्मद इमरान अंसारी व समाजसेवी फिल्म प्रड्यूसर सुल्तान अंसारी अपने गुरु महंत बृजमोहन दास का जन्म दिन सेवा दिवस के रुप में मनाया। सुल्तान अंसारी ने इस मौके पर गरीबों को भोजन कपड़ा व मिठाइयाँ वितरण करते हुए कहा कि सेवा के रुप में आज हम सब अपने गुरुदेव का जन्मदिन मना रहें है। उन्होंने कहा कि सेवा करने से मन को भी शांति मिलती है। तो वही चौबृजी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। हर कोई महंत बृजमोहन दास जी महाराज को जन्मदिन की बधाई दे रहा था। भोजपुरी अवधी में गायन वादन के साथ छोटे फिल्मी जगत के लोग जन्मदिन की बधाई गाते रहे खुशियां मनाते रहें।

Leave a Comment