अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठन अखिल भारत जयगुरू संप्रदाय एवं ओमकारनाथ मिशन की तत्वावधान में रामनगरी के सुरसर मंदिर में रंगोत्सव की तैयार शुरु
अयोध्या। राजाधिराज अनंत श्रीश्री ठाकुर सीतारामदास ओंकारनाथ देव जी के उत्तराधिकारी एवं वर्तमान में सम्प्रदाय के सर्वाधीष और प्रमुख आचार्य श्रीश्री किंकर विठ्ठल रामानुज जी महाराज के सानिध्य में ठाकुर का जन्मोत्सव व रंगोत्सव भव्य और ऐतिहासिक मनाने की तैयारी की जा रही है। रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ सुरसर मंदिर में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठन अखिल भारत जयगुरू संप्रदाय एवं ओमकारनाथ मिशन की तत्वावधान में बसंत पंचमी से ही रंगोत्सव की तैयारी मंदिर में शुरु हो जाती है। पूरे सुरसर मंदिर को विशेष तरीक़े से सजाया गया है। मंदिर में रंगोत्सव की ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर एक अखिल भारतीय पारंपरिक धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्र, प्रदेश के संत, महात्मा, लेखक और बुद्धिजीवी वर्ग ठाकुर जी के पावन जन्मदिवस पर उपस्थित होंगे। देश और विदेश के पारंपरिक धर्म के सबसे अच्छे और सबसे सम्मानित सन्तो द्वारा महाराज जी का सम्मान और अभिवादन किया जाएगा और साथ ही सभी संत श्रीश्री ठाकुर के प्रति अपनी आदरांजलि प्रस्तुत करेंगे। उसी के अंतर्गत भविष्य के पारंपरिक धर्म के मार्ग की एक रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस विशेष कार्यक्रम के अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम की तैयारी अखिल भारतीय जयगुरु सम्प्रदाय ट्रस्ट से जुड़े महासचिव प्रियनाथ चट्टोपाध्याय व इंद्राणी चट्टोपाध्याय कर रहें है। इस उत्सव में रामनगरी समेत पूरे भारत से विशिष्ट संत धर्माचार्यों का अभिनन्दन होगा साथ ही कथा प्रवचन व विशाल भंडारा होगा।