सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जन्म दिवस ले रहा उत्सव का रंग, अयोध्या में भी जश्न का माहौल

DNA Live

January 5, 2023

पखायन वादक संत पागल दास की स्मृति मे हो रहा गीत संगीत की महा प्रतियोगिता

नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्टेडियम में बह रही गीत संगीत की त्रिवेणी,संतों के सानिध्य में हो रहा उत्सव

नवाबगंज (गोडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्टेडियम में मशहूर पखायनबादक संत पागल दास की स्मृति मे गीत संगीत प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल के युवाओं ने अपने सुर ताल से समां बांधा ग्यारह साल को किंजल यादव ने तेरी मिट्टी में मिल जा गुल बन के मैं खिल जाओ इतनी सी है दिल की आरजू गाकर सबको चकित कर दिया। गोरखपुर मंडल के फिल्मी तथा गैर फिल्मी गीतों में फाइनल राउंड के ऑडीशन के लिए 10 कलाकारों का चयन किया गया।
महोत्सव का शुभारंभ कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गीत गाकर की। इस मौके पर युवाओं ने फिल्मी गीत तथा सास्त्रीय संगीत से समां बांध दिया। अयोध्या से आए संतों ने सुंदर भजन गाकर सबको मंत्र कर दिया।
संगीत एवं गायन फिनाले चैंपियनशिप का समापन छह जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ किया जाएगा। सभी कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में विवेक वर्मा मानस दास, सफीक अहमद, मुकेश कुमार, रहे। रामनगरी के जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य जी महाराज, आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किला के महंत मैथली रमण शरण, मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास, तुलसीदास जी की छावनी के महंत जनार्दन दास, संत एमबीदास, लक्ष्मण किला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण, संतों में लोकप्रिय समाजसेवी सुदीप भूषण सिंह, अयोध्या प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment