श्रीठाकुर जी के कलेवा के साथ संपन्न हुआ विवाह उत्सव

DNA Live

November 29, 2022

करूणानिधान भवन में धूमधाम से मनाया गया सीताराम विवाहोत्सव, कुवर कलेवा पर भगवान का लगा छप्पन भोग

अयाेध्या- प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाहोत्सव पर रामकाेट स्थित करूणानिधान भवन गुलजार रहा। महाेत्सव की चकाचौंध से पूरा मंदिर परिसर नहाया हुआ था, जिसकी मनाेरमता देखते हुए बन रही थी। उत्सव को पीठ के महंत रामजी दास महाराज ने अपनी सानिध्यता प्रदान किया। मंगलवार काे आश्रम में राम कलेवा धूमधाम के साथ मनाया गया। रामनगरी के नामचीन कलाकारों द्वारा कलेवा के अनेकाें गीत गाए गए। पूरा वातावरण भक्तिमय माहाैल में रंगा रहा। भक्तगण अपनी सुध-बुध खाेकर झूमने काे मजबूर दिखे। इस माैके पर करूणानिधान भवन के अधिकारी रामनारायण दास महाराज ने कहाकि आश्रम में रामबारात निकालने की परंपरा नही है। लेकिन विवाहोत्सव बड़ी ही भव्यता व धूमधाम से मनाया जाता है, जिसका सिलसिला देररात्रि तक चलता है। उसके अगले दिन कलेवा महाेत्सव मनाया जाता है। काफी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हाेते हैं। रामविवाह महाेत्सव मनाने की परंपरा मंदिर में सैंकड़ो वर्षाें से चल आ रही है। उस परंपरा को आज भी हम लाेग अक्षुण्ण बनाए हुए हैं। उसी के परिप्रेक्ष्य में इस बार भी रामविवाह और कलेवा मनाया गया। इसमें देश के कई प्रांताें से भक्तगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर करुणानिधान मंदिर से जुड़े संत साधक व शिष्य मौजूद रहें।

Leave a Comment