49 वर्षों से चली आ रही पवित्र परंपरा ने इस वर्ष एक नया अध्याय रचा:कृष्ण मुरारी

DNA Live

June 19, 2025

49 वर्षों से चली आ रही पवित्र परंपरा ने इस वर्ष एक नया अध्याय रचा:कृष्ण मुरारी

श्री साकेतपूरी माँ सरयू नित्य आरती सेवा समिति का 13वां सरयू जयंती एवं छठ धूमधाम से मनाया गया

साधु संतों ने सरयू माँ का पूजन कर सवा कुंटल दूध से अभिषेक कर चढ़ाई चुनरी

5100 दीपों की महाआरती ने सरयू तट को अद्वितीय दिव्यता और आस्था की आभा से आलोकित कर दिया

अयोध्या । श्री साकेतपूरी माँ सरयू नित्य आरती सेवा समिति का 13वां सरयू जयंती एवं छठ धूमधाम से मनाया गया। छठ महोत्सव पर साधु, संतों ने सरयू माँ का पूजन कर उनका सवा कुंटल दूध से अभिषेक कर चुनरी चढ़ाई। न केवल सरयू मैया की मूर्ति बल्कि पूरे स्नानघाट को चंपा, चमेली, गुलाब और गेंदा के साथ रजनीगंधा आदि फूलों से सजाया गया। सायं काल 5100 बत्ती से सरयू की महाआरती की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस ऐतिहासिक आयोजन का शुरुआत 49 वर्ष पूर्व स्व. अंजनेय नंदन शरण महाराज ने किया थी, जिसकी परंपरा आज भी उसी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निभाई गई। वर्तमान में इस आयोजन की कमान कृष्ण मुरारी पाण्डेय संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराज श्री के द्वारा शुरू की गई आरती, जन्मोत्सव एवं छठ महोत्सव की परंपरा आज भी जीवित है। हम सभी उनकी स्मृति को प्रणाम करते हुए इस आयोजन को आगे बढ़ा रहे हैं। विगत 49 वर्षों से चली आ रही इस पवित्र परंपरा ने इस वर्ष एक नया अध्याय रचा। जब 5100 दीपों की महाआरती ने सरयू तट को अद्वितीय दिव्यता और आस्था की आभा से आलोकित कर दिया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति में पूरा सरयू तट गूंज उठा कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और कलश पूजन से हुई, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, महाआरती और अंत में विशाल भंडारे का अद्वितीय आयोजन हुआ। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष कल्लू पाण्डेय, महामंत्री जगदीश प्रसाद दुबे, आचार्य संतोष वैदिक, सुशील चंद्र पाण्डेय, प्रवक्ता शिवमंगल उपाध्याय, पुजारी माता प्रसाद पाण्डेय, नीरज तिवारी, संरक्षक अमन पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, अमित पाण्डेय, फूलचंद्र कसौधन, दिलीप पाण्डेय, मीडिया प्रभारी विश्वनाथ शुक्ला, सोनू कसौधन, आलोक कुमार, राजू सिंह, आदर्श कुमार, संतोष सैनी, आकाश पाण्डेय, विकास पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, मनोज कैटर्स आदि शामिल रहे।