जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं: महंत रामदास

DNA Live

January 13, 2023

करतालिया बाबा आश्रम में महंत बालयोगी रामदास के संयोजन में लगातार 4 दिनों तक सफाई कर्मचारियों व गरीबों को अनवरत बाटा जा कंबल

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी रामदास महाराज के संयोजन में लगातार 4 दिनो तक सफाई कर्मचारियों, असहायों व गरीबों को कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल वितरण करते हुए महंत बालयोगी रामदास महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं हो सकता ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण समाज को ना सिर्फ एक संदेश देता है बल्कि इस कार्य से जरूरतमंदों की मदद भी होती है।महंत बालयोगी रामदास ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों की ओर ध्यान देना हम सभी का नैतिक दायित्व है ऐसे में ठंड से परेशान लोगों को कंबल वितरण करके जो पुण्य का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि  लगातार 4 दिनों तक गरीबों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम और भव्य स्तर पर किया जाए इसका प्रयास किया जा रहा है।करतालिया आश्रम के महंत बाल योगी बाबा राम दास जी महाराज ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें गरीबों पर जुल्म ढाने में जुटी हुई हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसे आयोजनों में मदद करते हुए गरीबों की सेवा करते रहे। महंत रामदास ने इसके लिए केशव जी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment