श्रीवानमामलै नांगनेरी, तमिलनाडु के 31वें पीठाधीश्वर श्रीतोताद्रि स्वामी आज रामनगरी में
अयोध्या। विश्व के समस्त श्रीतोताद्रि मठों की प्रधानतम पीठ श्रीवानमामलै नांगनेरी, तमिलनाडु के 31वें पीठाधीश्वर श्रीतोताद्रि स्वामी शनिवार को अयोध्या आ रहे हैं। वे रामनगरी के विभीषण कुंड स्थित श्रीउत्तर तोताद्रि मठ में तीन दिनों तक प्रवास करेंगे। उत्तर तोताद्रि मठ द्वारा संचालित बालदेशिक सोपान ट्रस्ट के प्रबंधक केशव प्रपन्नाचार्य ने बताया कि स्वामी जी शनिवार को अपने सैकड़ों शिष्य-परिकरों संग यहां पहुंच रहे हैं। जो जगद्गुरु नैमिषारण्य से चलकर शाम 4 बजे पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचने पर श्रीतोताद्रि स्वामी का भव्य अभिनन्दन श्रीउत्तर तोताद्रि मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य जी की अगुवाई में स्वागत किया जायेगा।
प्रबंधक ने बताया कि पूरे विश्व में तोताद्रि मठ की 200 से ज्यादा शाखाएं हैं। उसकी मूलगद्दी श्रीवानमामलै नांगनेरी है। यह उनकी धार्मिक यात्रा है। वह रामलला का दर्शन कर संत-धर्माचार्यों से मुलाकात करेंगे।