मंदिर में दावेदारों के बीच चले लाठी डंडे, दो घायल

DNA Live

December 20, 2022


अयोध्या। सड़क चौड़ीकरण के दौरान भवन और मंदिरों के कब्जेदारी को लेकर विवाद भी होने लगे हैं। सोमवार को नयाघाट क्षेत्र स्थित फूलपुर मंदिर में भी दावेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें राजीव केसरवानी को गंभीर चोट आ गयी। वहीं राम नौमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नया घाट क्षेत्र में फूलपुर अत्यंत प्राचीन मंदिर में पिछले कई वर्षों से सरवराहकार व दावेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच सड़क चौड़ीकरण में मंदिर का भी कुछ हिस्सा तोड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे निकलने वाले सामानों को रखने को लेकर राजीव केसरवानी और देवेंद्र नाथ मिश्र के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार को जब एक पक्ष के राजीव केसरवानी मंदिर पहुंचे तो मंदिर में मौजूद लोगों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई और लाठी ठंड चलने लगे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने राजीव केसरवानी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। इस विवाद को लेकर तीन लोगों की पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment