श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला में वशिष्ठ सभागार का हुआ लोकार्पण

DNA Live

June 2, 2025

श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला में वशिष्ठ सभागार का हुआ लोकार्पण

गुरुकुल से निकले छात्र एक दिन अपनी पहचान बनाएंगे : महंत गिरीश पति त्रिपाठी

वशिष्ठ भवन के बन जाने से गुरुकुल के बटुकों को वंदना सहित अन्य कार्यक्रमों को करने में आसानी होगी: आचार्य मनोज दीक्षित

अयोध्या। गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला अयोध्या में 2200 स्क्वायर मीटर में बने बशिष्ठ भवन का उद्घाटन अयोध्या के महापौर तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति श्री गुरु वशिष्ठ सेवा न्यास के अध्यक्ष आचार्य मनोज दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के संभ्रांत नागरिक,गुरुकुल प्रबंध समिति के पदाधिकारी , अभिभावक उपस्थित थे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय गुरुकुल के निदेशक डॉ दिलीप सिंह ने वा स्वागत सह प्रबंधक आदर्श सिंह ऋषभ, भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत मंत्री धर्मेन्द्र पाठक,गुरुकुल के कोषाध्यक्ष प्रो आर के सिंह ने किया,अपने उद्बोधन में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने गुरुकुल के उत्तरोत्तर प्रगति शैक्षिक वातावरण,की सराहना करते हुए कहा निश्चित ही गुरुकुल से निकले छात्र एक दिन अपनी पहचान बनाएंगे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर राजस्थान के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा परिसर में वशिष्ठ भवन के बन जाने से गुरुकुल के बटुकों को वंदना सहित अन्य कार्यक्रमों को करने में आसानी होगी। गुरुकुल के निदेशक डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि 2200 वर्ग फुट में बने भव्य भवन में 900 वर्ग मीटर का वातानुकूलित वशिष्ठ सभागार बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के वरिष्ठ आचार्य दुःख हरण नाथ मिश्र ने वा आभार ज्ञापन आचार्य नीरज ओझा ने किया,उपस्थित अन्य आचार्यों में यजुर्वेद के आचार्य अक्षय वी देवघर,आचार्य आशुतोष तिवारी,साम वेद के आचार्य आर्कंजन चटर्जी,ऋग्वेद के आचार्य अमितोष द्विवेदी,सामान्य विषय में गणित और आंग्ल भाषा के अंकुर मिश्रा, प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे।