दर्शनभवन में प्राकट्योत्सव का छाया उल्लास

DNA Live

March 7, 2022

पुष्पों से ठाकुर जी एवं जानकी जीवन जी का हुआ विधिवत पूजन-अर्चन:डॉ. ममता शास्त्री

अयोध्या। रामनगरी के जानकी घाट स्थित रामानंद जी का मंदिर दर्शन भवन में विराजमान श्रीठाकुर, श्रीजानकी जीवन जी का दो दिवसीय प्राकट्योत्सव का उल्लास चहुंओर छाया। रविवार को सुबह आठ बजे तुलसी एवं पुष्प द्वारा ठाकुर, श्री जानकी जीवन जी का सहस्त्रार्चन हुआ। इसके बाद 1008 बत्तियों की महाआरती भी उतारी गई।
दर्शन भवन की महंत डॉ. ममता शास्त्री ने बताया कि दो दिवसीय प्राकट्योत्सव के अवसर पर आयोजित अनुष्ठानों की कड़ी में रविवार की सुबह कई क्विंटल पुष्पों से ठाकुर जी एवं जानकी जीवन जी का पूजन-अर्चन किया गया।
इसके बाद महाआरती उतारी गई। इसी क्रम में अपराह्न सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ तो मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। शाम को फूलबंग्ला झांकी व भजन संध्या का भी आयोजन हुआ।
अनुष्ठान के समापन अवसर पर सोमवार सुबह आठ बजे भगवान शंकर का रुद्राभिषेक विधिविधान पूर्वक किया जाएगा। सुबह दस बजे से भक्तों द्वारा जेवनार गायन होगा।
इसके बाद संत-धर्माचार्यों की गोष्ठी आयोजित की जाएगी। अनुष्ठान के अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्र, सुखदेव दास, विजय कुमार, राघव दास सहित विभिन्न जिलों से आए भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment