बड़ी कुटिया के महंत बने गणेश दास

DNA Live

November 26, 2022

संतो ने कंठी चादर देकर किया महंताई, हुआ विशाल भंडारा

मैं मंदिर के एक सेवक के रुप में दिन रात पालन कर रहा हूँ, मंदिर के महंत के रुप में श्री महाराज जी ही सदैव विद्यमान रहेंगे: महंत गणेश दास

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के प्रमोदवन स्थित प्रतिष्ठित पीठ बड़ी कुटिया के उत्तराधिकारी श्री गणेश दास को मंदिर के वर्तमान महन्त सत्य नरायन दास जी महाराज ने तिलक ,चंदन लगाकर सन्तों के मध्य महन्त बनाया। मंदिर प्रांगण में आज आयोजित महन्थी समारोह में वृहद भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें कई प्रान्तों से आये मंदिर के भक्तों,साधु, संन्तो  ने सहभाग किया। बड़ी कुटिया मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। महांथी समारोह में अयोध्या के संत, महन्त और मंदिर से जुड़े भक्त गण  उपस्थित रहें।

इस अवसर पर बड़ी कुटिया के वर्तमान महन्त सत्य नरायन दास जी महाराज ने बताया कि  गणेश  दास को वर्षो पहले ही रजिस्टर्ड तरीके से  मंदिर का उत्तराधिकारी बना दिया गया था। आज अयोध्या के वर्तमान समय को देखते हुए महन्थी समारोह आयोजित किया गया।जिसमें अयोध्या के सभी संत, महंतो ने भी गणेश दास को महन्त के रुप में आशीर्वाद देकर मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर के महन्त गणेश दास जी ने इस अवसर पर बताया कि परम पूज्य ,प्रातः स्मरणीय, हमारे श्री सद्गुरु देव भगवान ,बड़ी कुटिया मंदिर के वर्तमान महन्त सत्य नरायन दास जी महाराज ने हमें जो वर्षों पहले जिम्मेदारी सौंपी हैं, उनके आदेश का मैं एक सेवक के रुप में दिन रात पालन कर रहा हूँ। मंदिर के महंत के रुप में श्री महाराज जी ही सदैव विद्यमान रहेंगे ।मैं एक सेवक की भांति श्री महाराज जी और मंदिर की पूर्व भांति सेवा करता रहूंगा। यह मेरा सौभाग्य हैं कि वर्षो पहले श्री महाराज जी ने मुझे अपना शिष्य बनाकर मंदिर का उत्तराधिकारी बनाया। उन्होंने बताया कि मंदिर की वर्षों पुरानी संत परम्परा हैं।यहाँ के संतों ने पूरे देश में अयोध्या को प्रतिष्ठा दिलाई हैं। इस महंताई समारोह में श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास महाराज लगे रहें। इस अवसर पर निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास जी महाराज, मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, हनुमानबाग महंत जगदीश दास, हनुमानगढ़ी के पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, संकटमाेचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश कुमार दास, जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामाचार्य, रामकथा मंडप महंत डॉ. रामानंद दास, विद्याकुंड महंत उमेश दास, महंत रामचरण दास हनुमानगढ़ी, महंत नन्दराम दास,महंत हरिभजन दास, महंत अवधकिशाेर शरण, डाड़िया महंत गिरीश दास, खड़ेश्वरी मंदिर महंत रामप्रकाश दास, आचारी मंदिर महंत विवेक आचारी, श्रीरामाश्रम महंत जयराम दास, स्वामी दिलीपदास त्यागी, महंत अर्जुन दास, महंत मुनि दास, महंत अजय दास, महंत बलराम दास,  महंत रामबालक दास, महंत उत्तम दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, नागा मामादास,आचार्य रमाेज वत्स, स्वामी छविराम दास, महंत बालयाेगी रामदास,  रामायणी, महंत मनीष दास, ज्ञानी नवनीत सिंह, महंत सीताराम दास, डॉ. देवेशाचार्य, नागा सूरज दास, आनंद शास्त्री, एमबी दास, मामा दास, रामनारायण दास, महंत रामगाेविंद शरण, नागा रामलखन दास, मनीराम दास, महंत रामजी शरण,उपेंद्र दास, पार्षद अनुज दास, पार्षद संजय पांडेय, मुकेश तिवारी फाैजी, रवि पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में संत ,महन्त और भक्त गण  उपस्थित रहे।

Leave a Comment