रुदौली के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए लड़ रहा रुदौली का लाल ‘रुश्दी’

DNA Live

February 17, 2022

जिनको बैसाखियों की जरूरत, वो करते हैं गठबंधन, बसपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार : अब्बास अली जैदी

क्षेत्र में जनसम्पर्क करते बसपा प्रत्याशी
लोगों से मिलतें रुश्दी मिंया

अपने घर के लाड़ले के लिए रुदौली वासियों ने खोला अपने दिल का दरवाजा, कहा बाहरियों से रुदौली को होगा बचाना

रुदौली विधानसभा क्षेत्र में बसपा से रुश्दी ने बिगाड़ा सपा भाजपा का समीकरण

रुदौली, अयोध्या । उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले रुदौली सरजमीं के लोकप्रिय नेता अब्बास अली जैदी रुश्दी के लड़ने से समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी का चुनावी समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है। इसके पीछे रुश्दी को लेकर क्षेत्र की जनता का असीम प्यार दुलार ही है। कल तक जो बात रुश्दी मिंया कह रहे थे कि इस बार स्थानीय जनप्रतिनिधि होना चाहिए वही बात अब रुदौली की अवाम भी बोलने लगी। रुदौली की जनता कह रही है रुदौली के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए लड़ रहा रुदौली का लाल। जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि इस बार कोई गलती नही होगी। वह अपना ही जनप्रतिनिधि चुनेंगे। रुदौली वासियों का रुश्दी मिंया के प्रति ये अपनापन ये साफ संदेश दे रहा है कि जनता ने अपने महबूब नेता के लिए अपने दिलों के दरवाजे को खोल दिया है। रुश्दी मिंया अपनी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लगातार क्षेत्र में घर घर जनसम्पर्क कर रहे है। अब्बास अली जैदी रुश्दी मिंया बसपा सुप्रीमो मायावती के सुशासन व कार्यों के बल पर अपनी जीत मान रहे है। साथ ही वह भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे है। रुश्दी कहते है कि आज भी लोग मायावती जी के सरकार की प्रशंसा करते है। भाजपा सरकार केवल लूट व गुण्डागर्दी व मजहबी नफरत के नाम से जानी जाती है।

रुश्दी मिंया ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में बीएसपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इसमें ये दो चरण निकल चुके हैं, इसका बड़ा योगदान होगा। हमारे गठबंधन का सवाल ही कहां उठता है। हम लोग पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। गठबंधन तो लोग कर रहे हैं, जो अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे थे। जिनको बैसाखियों की जरूरत थी, उन लोगों ने गठबंधन किया है। बसपा प्रत्याशी रुश्दी मिंया ने कहा कि विधानसभा 2007 में जितनी सीटें आयी थी, उससे कहीं ज्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं। बहनजी ने कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम सबसे पहले बेराजगारी दूर करेंगे।

Leave a Comment